भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शिकायत / कुलदीप सिंह भाटी
Kavita Kosh से
उसको शिकायत है मुझसे
कि याद है मुझे
पुरानी सारी बातें
पर
याद नहीं रखता हूं कोई
नई बात आजकल।
मगर,
नहीं जानती है वो
कि याद रहेगीं
ये बातें भी
जब
हो जाएंगी पुरानी।

