Last modified on 10 अगस्त 2014, at 23:13

इन्हेलर / ममता व्यास

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:13, 10 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ममता व्यास |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम मेरी इमोशनल जरुरत हो यानी साँसों की जरुरत
जैसे ये इन्हेलर...
तुम इन्हेलर हो मेरी
तुम्हारा प्रेम ही तो भरा है इसमें।
जब-जब भी मेरी सांसे टूटती है,
उखड़ती हैं घुटती या अटकती है
तुम झट से इन्हेलर बन जाती हो।
तुम्हे खोजता हूँ इस दुनिया के घर में
बदहवास सा...
तुम स्पेशल हो मेरे लिए, ख़ास भी
मैं इन्हेलर के बिना साँस नहीं ले सकता।
वो बोली, हाँ... जानती हूँ...
उस दिन से वो उस इन्हेलर को खूब संभालकर रखती
और उसे कहती तू नहीं मैं ख़ास हूँ समझे?
सौ बार इन्हेलर को निहारती,
तो दो सौ बार खुद को आईने में देखती, इतराती...
फिर एकदिन वो अचानक उसे छोड़ गया,
उसका इन्हेलर भी टेबल पर ही छूट गया।
उसने पूछा था एकदिन,
फोन पर ये इन्हेलर तो यहीं रह गया।
तुम्हारी सांसों की जरुरत...
क्या परदेश में साँसों की जरुरत नहीं?
ओह प्रिये, आते ही नया खरीद लिया,
तुम तो जानती हो न

हाँ... जानती हूँ...
...इन्हेलर के बिना तुम जी नहीं सकते।

(कभी-कभी रिश्तों को बचाने के लिए हम इन्हेलर बन जाते है। कभी बरनोल, कभी डिस्प्रीन, कभी डस्टबीन, तो कभी-कभी बेसिन भी, रिश्ते फिर भी नहीं बचते)