Last modified on 8 नवम्बर 2020, at 18:19

हे तुलसी! / रामगोपाल 'रुद्र'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:19, 8 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लगे जिसके, तुम हरि से लगे, मुझे भी वह ठोकर लगती!

शब्द का लगता ऐसा घाव,
टूट जाते तृष्णा के पाँव,
कुमति की गति होती लाचार,
हृदय हो जाता हरि का गाँव;
मोह के झूठे बंधन तोड़, चेतना मुक्‍त हुई जगती!

कभी होता ऐसा संयोग
कि मैं भी पाता प्रीति-वियोग;
रीति की यमुना हो कर पार,
धन्य होता मेरा भी योग;
चितौनी ही ला देती चेत, चकित चितवन चित् से टँगती!