Last modified on 31 दिसम्बर 2010, at 15:07

हम हैं हिन्दू मुसलमान बस / कुमार अनिल

Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:07, 31 दिसम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हम हैं हिन्दू मुसलमान बस
अपनी इतनी है पहचान बस

नफरतें, दंगे, कर्फ्यू, कहर
बस करो अब तो भगवान बस

दर्द, टूटन, घुटन, तिशनगी
तेरे इतने ही अहसान बस

देवता बन के मैं क्या करूं
मुझको रहने दो इन्सान बस

अब चलूँ, तेरी दुनिया में था
चार दिन का मैं मेहमान बस

माफ़ कर अब मुझे जिन्दगी
छोड़ मेरा गरेबान बस