Last modified on 26 मई 2011, at 22:22

चुप का पहाड़ / प्रतिभा कटियार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:22, 26 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रतिभा कटियार }} {{KKCatKavita‎}} <poem> पार किए विन्ध्य से ल…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पार किए
विन्ध्य से लेकर हिमालय तक
न जाने कितने पहाड़,
पार की गंगा से वोल्गा
और टेम्स तक
न जाने कितनी नदियाँ ।

बड़ी आसानी से
पार हो गए सारे बीहड़ जंगल,
मिले न जाने कितने मरुस्थल भी
राह में
लेकिन कर लिए पार वे भी
प्यार से...

बस एक चुप ही
नहीं हो पा रही है पार...