Last modified on 25 अक्टूबर 2007, at 01:23

फूल, पंछी और आदमी / बोधिसत्व

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:23, 25 अक्टूबर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बोधिसत्व |संग्रह= }} <br> इतना चल चुका हूँ इस पृथ्वी पर फिर...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


इतना चल चुका हूँ इस पृथ्वी पर

फिर भी कितने कम फूलों को

जानता हूँ उनके नाम से

कितने कम को पहचानता हूँ उनकी महक से ।


कितने कम पंछियों को पहचानता हूँ उनकी आवाज़ से

उनके पंखों से निकली धुन से ।


सोते हुए गुज़रता हूँ पुलों के ऊपर से

नीचे से बह रही थी जो नदी पता नहीं

क्या था उसका नाम

बरसों छहाँता रहा जिस पेड़ के नीचे

नहीं पता चला उसका नाम-गोत्र अब तक ।


कौन आदमी था वह

जिसने जगाया और कहा--

उठिए, आपका स्टेशन आ गया है

हड़बड़ी में पूछ नहीं पाया उसका नाम

देख नहीं पाया उसका चेहरा भी

ठीक से ।