Last modified on 17 अगस्त 2013, at 10:27

ज़िंदा रहने के तजि़्करे हैं बहुत / 'साक़ी' फ़ारुक़ी

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:27, 17 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='साक़ी' फ़ारुक़ी }} {{KKCatGhazal}} <poem> ज़िंदा...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ज़िंदा रहने के तजि़्करे हैं बहुत
मरने वालों में जी उठे हैं बहुत

उन की आँखों में ख़ूँ उतर आया
क़ैदियों पर सितम हुए हैं बहुत

उस के वारिस नज़र नहीं आए
शायद उस लाश के पतें हैं बहुत

जागते हैं तो पाँव में ज़ंजीर
वर्ना हम नींद में चले हैं बहुत

जिन के साए में रात गुज़री है
उन सितारों ने दुख दिए हैं बहुत

तुझ से मिलने का रास्ता बस एक
और बिछड़ने के रास्ते हैं बहुत