Last modified on 19 मई 2016, at 03:20

एक तो चेहरा ऐसा हो / फ़रहत शहज़ाद

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:20, 19 मई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़रहत शहज़ाद |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

क तो चेहरा ऐसा हो
मेरे लिए जो सजता हो

शाम ढले एक दरवाज़ा
राह मेरी भी तकता हो

मेरा दुःख वो समजेगा
मेरी तरह जो तनहा हो

एक सुहाना मुस्तकबिल
ख़ाब सा जैसे देखा हो

अब 'शहज़ाद' वो दीपक है
जो तूफ़ान में जलता हो