Last modified on 13 मई 2008, at 00:43

मैं नहीं आया तुम्हारे द्वार / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:43, 13 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवमंगल सिंह सुमन }} मैं नहीं आया तुम्हारे द्वार ::::पथ ह...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं नहीं आया तुम्हारे द्वार

पथ ही मुड़ गया था।


गति मिली मैं चल पड़ा

पथ पर कहीं रुकना मना था,

राह अनदेखी, अजाना देश

संगी अनसुना था।

चांद सूरज की तरह चलता

न जाना रात दिन है,

किस तरह हम तुम गए मिल

आज भी कहना कठिन है,

तन न आया मांगने अभिसार

मन ही जुड़ गया था।


देख मेरे पंख चल, गतिमय

लता भी लहलहाई

पत्र आँचल में छिपाए मुख

कली भी मुस्कुराई।

एक क्षण को थम गए डैने

समझ विश्राम का पल

पर प्रबल संघर्ष बनकर

आ गई आंधी सदलबल।

डाल झूमी, पर न टूटी

किंतु पंछी उड़ गया था।