Last modified on 19 अक्टूबर 2017, at 16:38

कितनी भीड़ में रहते हो / सुरेश चंद्रा

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:38, 19 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश चंद्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कितनी भीड़ में रहते हो
तब वो, अब ये, जाने जब
कब-कब, क्या ??

कितने चेहरे, जिस्म, तिलिस्म
ऊब जाते हो पर थकते नही

वही कवायद हर सुबह से शाम
ज़द्दोज़हद वही वही रात भर

कल तंगहाल चेहरे से फिर मुस्कुराना
आज बह जाना फिर किसी ज़र्द रंग में

रोज़ फ़हम को फाख्ता वहम का फरेब
नई कमीज रोज़ाना, ख़ास्ता वैसी ही जेब

कितने अकेले फिरते हो, साथ अपने, ज़िन्दगी भर
मुक़म्मल दिखाते हुये झूठे, हर-एक-एक बात पर

तुम किस से चाहते हो मरहम और सुकून
सब जल जल धुँआ होगा, ज़ज़्बा, सुकून

तुम किस को, सच,लगने दोगे अपनी हवा
न कोई, हो भी सकेगा, उम्र भर, तुम्हारी दवा

कितनी भीड़ में रहते हो
तब वो, अब ये, जाने जब
कब-कब, क्या ??