Last modified on 16 जुलाई 2008, at 01:33

मैंने खेल किया जीवन से / हरिवंशराय बच्चन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:33, 16 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन }} मैंने खेल किया जीवन से! सत्‍य भवन म...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैंने खेल किया जीवन से!


सत्‍य भवन में मेरे आया,

पर मैं उसको देख न पाया,

दूर न कर पाया मैं, साथी, सपनों का उन्‍माद नयन से!

मैंने खेल किया जीवन से!


मिलता था बेमोल मुझे सुख,

पर मैंने उससे फेरा मुख,

मैं खरीद बैठा पीड़ा को यौवन के चिर संचित धन से!

मैंने खेल किया जीवन से!


थे बैठे भगवान हृदय में,

देर हुई मुझको निर्णय में,

उन्‍हें देवता समझा जो थे कुछ अधिक नहीं पाहन से!

मैंने खेल किया जीवन से!