Last modified on 24 नवम्बर 2020, at 16:58

लोग चिढ़ते हैं / महमूद दरवेश / विनोद दास

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:58, 24 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महमूद दरवेश |अनुवादक=विनोद दास |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लोग चिढ़ते हैं
अगर दिन की रोशनी में हम टहलते हैं
और मैं तुम्हारा मुँह हाथ में लेकर दीवाल के कोने में ले जाकर
चूम लेता हूँ
तुम्हारी आँखें
मैं तुम्हारी सोती हुई आँखों को देखने का सपना देखता रहता हूँ

तुम्हारे होंठ
मैं चूमते समय तुम्हारे होंठों को देखने का सपना देखता रहता हूँ
और किरनों से धुला हुआ तुम्हारा चेहरा मैंने देखा
देखा संगमरी नावों से घिरी गजदंति नदी

फिर मैं बचपन के स्तनपान के पास लौटूँगा
दुखों के कुएँ से
अपनी रगों में सुरा की तासीर लाने के लिए

लोग चिढ़ते हैं अगर मैं सड़क पर
तुम्हारे हाथों में अपना सिर रखता हूँ
और तुम्हारी कमर को चिपटाकर चलता हूँ

अँग्रेज़ी से अनुवाद : विनोद दास