Last modified on 29 दिसम्बर 2008, at 20:46

माँ रो रही है शान्तनु! / ध्रुव शुक्ल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:46, 29 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ध्रुव शुक्ल |संग्रह=एक बूंद का बादल / ध्रुव शुक्...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


माँ रो रही है शान्तनु !
वह मानती ही नहीं कि तुम नहीं हो
उसे हम दिलासा नहीं दे पा रहे
तुम्हारा काम हम में से किसी को नहीं आता

कैसे समझें और समझाएँ उसे
कि अब कुछ नहीं होगा रोने से
आँसुओं के पानी में बही चली जा रही
हमारी ही बोली होंठों पर आकर
न जाने क्यों सूख जाती है शान्तनु !