Last modified on 10 जनवरी 2009, at 19:32

मुझपे तूफ़ाँ उठाये लोगों ने / मोमिन

विनय प्रजापति (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:32, 10 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोमिन }} Category:ग़ज़ल <poem> मुझपे तूफ़ाँ उठाये लोगों ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुझपे तूफ़ाँ उठाये लोगों ने
मुफ़्त बैठे बिठाये लोगों ने

कर दिए अपने आने जाने के
तज़किरे जाए-जाए लोगों ने

वस्ल की बात कब बन आयी थी
दिल से दफ़्तर बनाये लोगों ने

बात वहाँ अपनी न जमने दी
अपने नक़्शे जमाये लोगों ने

सुनके उड़ती-सी अपनी चाहत की
दोनों के होश उड़ाये लोगों ने

बिन कहे राज़हा-ए-पिन्हानी
उसे क्योंकर सुनाये लोगों ने

क्या तमाशा है जो न देखे थे
वह तमाशे दिखाये लोगों ने

शब्दार्थ:
तज़किरा: चर्चा, जाए-जाए: इधर-उधर दुनिया भर में, राज़हा-ए-पिन्हानी: छुपे हुए भेद