Last modified on 7 फ़रवरी 2009, at 00:01

धरती होने का सुख (कविता) / केशव

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:01, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=|संग्रह=धरती होने का सुख / केशव }} <poem> ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बादलों के होते हुए
चिंता नहीं है धरती को
अपनी कोख़ में हल चलने की

वृक्षों के होते
क्षरित होने
जर्रा-जर्रा
गटरों में बह जाने की

मौसमों के होते
पकने
और पककर
आदमी की भूख के लिए
बीज बन जाने की

सचमुच
धरती को चिंता नहीं है
धरती होने की
अपने सुख में
सेंध लगने की
अपने धरती ही बने रहने की।