Last modified on 1 नवम्बर 2009, at 23:50

पक गई खेती / अज्ञेय

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:50, 1 नवम्बर 2009 का अवतरण

वैर की परनालियों में हँस-हँस के
हमने सींची जो राजनीति की रेती
उसमें आज बह रही खूँ की नदियाँ हैं
कल ही जिसमें ख़ाक-मिट्टी कह के हमने थूका था
घृणा की आज उसमें पक गई खेती
फ़सल कटने को अगली सर्दियाँ हैं।