Last modified on 15 जुलाई 2010, at 04:33

पुरा मुंह सिलवाया है / ओम पुरोहित ‘कागद’

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:33, 15 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>बहुत तपे हैं हम तप कर कुंदन तो न बने पात बन गये; एक जात थे, कई जात ब…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बहुत तपे हैं हम
तप कर
कुंदन तो न बने
पात बन गये;
एक जात थे,
कई जात बन गये।

हमने हाथों को
मिलाय नहीं_
उठाया है;
इसीलिए
खंजर का स्पर्श
कहीं पास ही पाया है।
लेकिन
बेगानों की--
दुश्मनी से बचे ;
अपनों ही से काम चलाया है
भले ही सरकारी हाथ,
जेबों में पड़े है ;
पड़ोस ही में
एक नया
समानांतर
देश बनाया है।

तब से अब तक
फालतू चीजों को ही बेचा है,
जुबान की तो औकात ही क्या थी,
आत्मा तक को नहीं बक्शा हमने।

कानों को--
आहट के लिए
इन्कलाब के फ़ाटक पर छोड़,
पूरा मुंह सिलवाया है हमने।