Last modified on 18 जुलाई 2010, at 18:54

मैं कहाँ रहूँगा / रमेश कौशिक

Kaushik mukesh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:54, 18 जुलाई 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

(प्रिय मित्र राजेन्द्र तायल के नाम)

मित्र,
जब भी तुम सुनते हो
मेरी कविता
तभी कहते हो-
मैं ऐसा क्यों लिखता हूँ
वैसा क्यों नहीं लिखता
जैसा तुम बताते हो|

मित्र,
यदि मैं वैसा लिखूँगा
जैसा तुम बताते हो
तब मैं-

मैं कहाँ रहूँगा
तुम हो जाऊँगा
कविता के पन्नों से
गुम हो जाऊँगा|