Last modified on 17 नवम्बर 2020, at 22:07

करुणा, जो पत्थर को / रामगोपाल 'रुद्र'

करुणा, जो पत्थर को पानी कर दे,
आवारा आँखों में भी पलती है!
वन को उनसे मिलता है नवजीवन,
जिनकी चितवन में बिजली चलती है!