करुणा, जो पत्थर को पानी कर दे, आवारा आँखों में भी पलती है! वन को उनसे मिलता है नवजीवन, जिनकी चितवन में बिजली चलती है!