भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कौन चतुर सुजान / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित
Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:26, 12 मई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लालित्य ललित |संग्रह=समझदार किसि...' के साथ नया पन्ना बनाया)
सबने कन्नी काट ली
मुंह मोड़ लिया
पैसे की दोस्ती
कितने दिन की!
यह मुहब्बत या
मौका परस्ती कितने दिन की
कोई नहीं जानता!
पर
मैं जानता हूँ
समय कम है
आप पागल बना रहे हैं
किसी को
यह आप का भ्रम है
और दूसरा जिसे
आप बेवकूफ समझ रहे हैं
वह अपनी
मूर्खता पर मुस्करा रहा है
बिना कहे

