भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तेरी दुनियाँ बड़ी निराली है / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:38, 30 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=प्य...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तेरी दुनियाँ बड़ी निराली है
है अँधेरी कहीं उजाली है
क्या कहूँ कुछ नहीं कहा जाये
देख होली कहीं दिवाली है
छेड़ देता है जिस किसी को भी
लोग कहने लगे मवाली है
हर किसी की मदद किया करता
उस ने शोहरत बहुत कमा ली है
पा गया यूँ तो है बड़ा रुतबा
उस की औक़ात देखी भाली है
जिंदगी है बड़ी हसीन मगर
दिन है उजला तो रात काली है
चाहे कितना अमीर हो कोई
रब के आगे मगर सवाली है

