भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कहता है पका हुआ फल / अमरनाथ श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:24, 14 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरनाथ श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कहता है पका हुआ फल
देह नहीं है मेरी सीमा
मुझसे है आगामी कल |

चुभो रहे हैं जैसे पिन
वृन्त पर टिके मेरे दिन
जाने कब कौन सी हवा
ले जाए मेरे पल छिन
स्वागत में आया मेरे
समय लिए त्यौरी पर बल|

हठयोगी तरु का मैं व्रत
पूर्णकाम है यह तन श्लथ
साथ -साथ चलते हैं अब
ऋतुओं के जितने तीरथ
रस अब तो पंचामृत है
भाव हो गये तुलसी दल|

अंतहीन खुशबू का छोर
मंजरियों पर उगती भोर
धुंधली आँखों देखा है
रंग चढ़ी रेशे कि डोर
फिर होगी धरती सुफला
सांचे में धूप रही ढल|