भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चिपटा / नासिर अहमद सिकंदर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:13, 21 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नासिर अहमद सिकंदर |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> काले रंग …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

काले रंग से बैर न हो यदि
जैसे चित्रकार नहीं करता बैर
तो जी भर देखें इसे
ख़ुद देखेंगे आप
अनगिनत संवेदनाओं का ज़खीरा है यह

आइए !
उस वक़्त देखें इसे
जब आग और हाथ के बीच
सेतु बना हो यह
यानि उस वक़्त
जब गृहिणी के हाथ में हो
इसके एक सिरे की पकड़
तब देखते बनेगी
इसके बल नाचती रोटी
सिकती आँच में

इसे उस वक़्त भी देखें ज़रूर
जब धुलने के लिए
तरह तरह के चमकदार, आकृतिकार
बर्तनोम के बीच
बेडौल-सा रखा हो यह
दो पैर आगे-पीछे
चलने को आतुर जैसे

वक़्त-वक़्त की बात है श्रीमान
अब ज़रा पीछे चलें
हम घर-परिवार वाले
आगे आ गए वक़्त से

और अब देखें इसे

यह ईदगाह में
हामिद का मोल लिया हुआ भी है
जो मित्रों के खिलौनों के बीच
विजयघोष करता
दादी माँ की संवेदना में शामिल होता है ।