भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तल्‍ख़ नजारे गांवों में / विज्ञान व्रत

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:17, 23 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विज्ञान व्रत |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <Poem> तल्‍ख नजारे गां…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तल्‍ख नजारे गांवों में।
रोज हमारे गांवों में।

अक्‍सर लाशें मिलती हैं
नहर किनारे गांवों में।

गलियों को धमकाते हैं
सब चौबारें गांवों में।

हर मौसम भिखमंगा सा
हाथ पसारे गांवों में।

रैन बसेरा करते हैं
चांद सितारे गांवों में।

ताबीरें शहरों में हैं
सपने सारे गांवों में।