भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अनुपात / रेखा चमोली

Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:15, 15 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा चमोली |संग्रह= }} <Poem> वे रहती हैं दिन भर व्यस्…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वे रहती हैं
दिन भर व्यस्त
नापती-तौलती हैं
अनुपात
दाल और पानी का
सब्जी और मसाले का
सर्फ और कपड़ों का
झाड़ू और पोछे का
सिलेण्डर, मशीन, पानी की लाइनें
और अपनी बारी का
बच्चों और स्कूल का
गृहस्थी और रिश्ते नातों का
और इस
आनुपातिक दिनचर्या में
भूल जाती हैं
कमर और दर्द का
थकान और आराम का
उम्र और कुंठाओं का
बोझ और क्षमता का अनुपात