भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विक्षिप्त / मधु शर्मा

Kavita Kosh से
Sumitkumar kataria (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 13:37, 21 फ़रवरी 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अंधेरे की बिसात से होकर

आती है कोई बात--

कान सुनते हैं

छूते हैं हाथ

वह कहीं भी

घटित नहीं हुई


उसकी खोज में अपने से

बाहर चली जाती हूँ मैं

पर इस तरह नहीं

कि लौटकर आ ही न सकूँ


मैं उन पागलों-सी नहीं

जिन्हें यह भी याद नहीं

कि उनके घर हैं ।