भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पिता-पुत्र / सुन्दरचन्द ठाकुर

Kavita Kosh से
Sumitkumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:07, 30 मई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुन्दरचन्द ठाकुर |संग्रह=एक दुनिय...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे पिता एक फ़ौजी थे
मगर वे मरे एक शराबी की मौत

उन्होंने कभी मेरे सिर पर हाथ नहीं रखा
नहीं चूमा मेरा माथा
बचपन में गणित पढ़ाते हुए
उन्होंने ग़ुस्से में मेरी गर्दन ज़रूर दबाई

उनकी मृत्यु के बारे में बताते हैं
उस रात वे बैरक में अकेले थे
उन्होंने छक कर शराब पी थी
पीकर सो गए
नींद में ही फटा उनका मस्तिष्क

पिता की तरह मैं भी एक फ़ौजी बना
और एक फ़ौजी का होना चाहिये कड़ा दिल
मां मेरे कंधे पर सिर रख कर रोई
बहन के आँसू थमने को नहीं आए
मैं नहीं रोया

इस बात को जैसे एक जन्म गुज़रा
अब तक तो पिता का सैनिक रिकॉर्ड भी नष्ट किया जा चुका होगा
मगर मैं कभी-कभी नींद में अब भी छटपटाता हूं
मरने से पहले उन्होंने पानी तो नहीं मांगा

मुझे क्यों लगता है कि उन्हें बचाया जा सकता था।