भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पहले तेरी जेब टटोली जाएगी / वीरेन्द्र खरे 'अकेला'

Kavita Kosh से
Tanvir Qazee (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:38, 16 नवम्बर 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पहले तेरी जेब टटोली जाएगी
फिर यारी की भाषा बोली जाएगी
 
तेरी तह ली जाएगी तत्परता से
ख़ुद के मन की गाँठ न खोली जाएगी
 
नैतिकता की मैली होती ये चादर
दौलत के साबुन से धो ली जाएगी
 
टूटी इक उम्मीद पे ये मातम कैसा
फिर कोई उम्मीद संजो ली जाएगी
 
कौन तुम्हारा दुख, अपना दुख समझेगा
दिखलाने को आँख भिगो ली जाएगी
 
कह दे, कह दे, फिर मुस्काकर कह दे तू
"तेरे ही घर मेरी डोली जाएगी"
 
झूठी शान 'अकेला' कितने दिन की है
एक ही बारिश में रंगोली जाएगी