भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाँद इस घर के दरीचों के बराबर आया / अहमद मुश्ताक़

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:06, 7 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अहमद मुश्ताक़ }} {{KKCatGhazal}} <poem> चाँद इस घ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चाँद इस घर के दरीचों के बराबर आया
दिल-ए-मुश्ताक़ ठहर जा वही मंज़र आया

मैं बहुत ख़ुश था कड़ी धूप के सन्नाटे में
क्यूँ तेरी याद का बादल मेरे सर पर आया

बुझ गई रौनक़-ए-परवाना तो महफ़िल चमकी
सो गए अहल-ए-तमन्ना तो सितम-गर आया

यार सब जम्मा हुए रात की ख़ामोशी में
कोई रो कर तो कोई बाल बना कर आया