भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नाम / कुमार अनुपम

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:14, 8 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार अनुपम |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिस नाम से पुकार कर
माँ थमा देती थी उसे सामान का खर्रा
मित्र उस नाम से अनजान थे
 
मित्र उसे ही समझते थे वास्तविक नाम
महज तुक पुकारने पर जिसका
वह फाँद आता था दीवार
 
एक नाम उसका
पहचान की पुस्तक-सा
खुला रहता था जिसकी भाषा
नहीं समझती थी उसकी प्रेमिका
 
जिस नाम से अठखेलियाँ करती थी उसकी प्रेमिका
वह अन्य सबके लिए हास्यास्पद ही था
 
इस तरह
सबके हिस्से में
हँसी बाँटने की भरसक कोशिश करता डाकिए-सा
जब हो जाता था पसीना पसीना
वह खोल देता था अपने जूते
अपनी आँखें मूँद कर
कुछ देर सोचता था -
अपने नामों और अपने विषय में
हालाँकि ऐसा कम ही मिलता था एकांत