भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुहब्बत के साग़र छलकने लगे हैं / इब्राहीम 'अश्क़'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:28, 23 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इब्राहीम 'अश्क़' }} {{KKCatNazm}} <poem> मुहब्ब...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुहब्बत के साग़र छलकने लगे हैं
वो दिल बन के दिल में धड़कने लगे हैं
ये कैसी वफ़ाओं की रितु आ गई है
ख़यालों में एक बेख़ुदी छा गई है
क़दम ज़िन्दगी के बहकने लगे हैं
उमन्गों के फूलों से दामन भरा है
मेरा ख़्वाब कैसे हक़ीक़त बना है
निगाहों में जुगनू झमकने लगे हैं
सितारों से आगे है दुनिया वफ़ा की
मगर हम ने की है तमन्ना वफ़ा की
जहाँ आज हैरत से तकने लगे हैं