भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आओ ये खामोशी तोड़ें आईने से बात करें / 'महताब' हैदर नक़वी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:55, 23 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='महताब' हैदर नक़वी }} {{KKCatGhazal}} <poem> आओ ये ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आओ ये खामोशी तोड़ें आईने से बात करें
थोड़ी हैरत आँख में भर लें, थोड़ी सी ख़ैरात करें

हिज्र-ओ-विसाल के रंग थे जितने तारीक़ी में डूब गये
तनहाई के मंज़र में अब कौन सा कार-ए-हयात करें

देखो! इसके बाद आयेगी और अँधेरी काली रात
धूप के इन टुकड़ों को चुन लें जमअ यही ज़र्रात करें

प्यासों के झुरमुट हैं और इतना सोच रहे हैं हम
आँखों के इस बोझलपन को कैसे नहर—ए-फ़रात करें

पानी पानी कहने वाले दरिया-दरिया डूब गये
किस मुँह से साहिल वालों से तश्नालबी की बात करें