भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये मंज़र देख के हमको परेशानी नहीं होती / 'महताब' हैदर नक़वी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:01, 23 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='महताब' हैदर नक़वी }} {{KKCatGhazal}} <poem> ये मं...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये मंज़र देख के हमको परेशानी नहीं होती
तबीअत में अगर थोड़ी-सी नादानी नहीं होती

ये सब कार-ए-जुनूँ कार-ए-तमन्ना में बदल जाता
जो इन दुश्वारियों में एक आसानी नहीं होती

हमारे दिन हमारे वास्ते इक बोझ बन जाते
अगर रातों पे ख़्वाबों की निगहबानी नहीं होती

इधर, इस पार सारा जिस्म ग़र्क़-ए-आब है लेकिन
उधर उस पार अब दरिया में तुग़ियानी नहीं है

कस-ओ-नाकस के आगे क्यों सर-ए-पिन्दार झुकता है
कभी सिजदों से ख़ाली ये पेशानी नहीं होती