भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गुलशन को बहारों ने इस तरह नवाज़ा है / 'साग़र' आज़मी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:54, 28 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='साग़र' आज़मी }} {{KKCatGhazal}} <poem> गुलशन को ब...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गुलशन को बहारों ने इस तरह नवाज़ा है
हर शाख़ के काँधे पर कलियों का जनाज़ा है

किस तरह भुलाएँ हम इस शहर के हंगामे
हर दर्द अभी बाक़ी है हर ज़ख्म अभी ताजा है

मस्ती भी उम्मीदें भी हसरत भी उदासी भी
मुझ को तेरी आँखों ने हर तरह नवाज़ा है

मिट्टी की तरह इक दिन उड़ जाएगा राहों से
सब शोर मचाते हैं जब तक लहू ताज़ा है

ये राख मकानों की ज़ाए न करो ‘साग़र’
ये अहल-ए-सियासत के रूख़्सार का ग़ाज़ा है