भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कविता से संवाद / हरकीरत हकीर

Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:44, 26 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरकीरत हकीर }} {{KKCatNazm}} <poem>आज अचानक कव...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज अचानक
कविता मेरे पास आ खड़ी हुई
धीमे से मुस्कुराई और बोली
तुम मुझे भूल गई न नामुराद
शायद अब तुम्हें मेरी जरुरत नहीं …
मैं सहम गई
गहरी नजरों से कविता की ओर देखा
उसे सीने से लगा कहा …
तुम मुझे गलत समझ रही हो सखी
तेरे बिना मेरी कोई होंद नहीं
तुम तो मेरे जिस्म
मेरी रूह में बसी हो
अगर तुम नहीं होती
मैंने भी नहीं होना था
तुझसे ही तो मैंने यह जीवन पाया
और तुझसे ही खत्म करुँगी …

पर जा …
आज मैं तुझे आज़ाद करती हूँ
पता है क्यों ….  ?
क्योंकि न जाने मेरे जैसी कितनी रूहें
बिलखती होंगी
तेरे सहारे के लिए …. !!