भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मातृभाषा / महेश वर्मा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:23, 6 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश वर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह मेरी चोट और रूदन की भाषा है।
इतनी अपनी है कि शक्ति की भाषा नहीं है।
यह मैं किसी और भाषा में कह ही नहीं पाता
कि सपनों पर गिर रही है धूल

तहख़ाने में भर रही रेत में सीने तक डूबने
का सपना टूटने को है डर में, अन्धेरे में और प्यास में तो
यह एक हिन्दी सपने के ही मरने की दास्तान है ।
मैं अपने आत्मा की खरोंच इसी भाषा के पानी से धो सकता हूँ
यहीं दुहरा सकता हूँ जंगल में मर रहे साथी का सन्देश
मेरी नदियों का पानी इसी भाषा में मिठास पाता है

मैं अपने माफ़ीनामे, शोकपत्र और प्रेमगीत
किसी और भाषा में लिख नहीं सकता ।

इसी भाषा में चीख़ सकता हूँ
इसी भाषा में देता हूँ गाली ।