भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इस बारिश में / सिद्धेश्वर सिंह

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:53, 10 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिद्धेश्वर सिंह |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गई बिजली, बरसात भी बस आने को है ।
बरसता पानी अब मल्हार छेड़ जाने को है ।

छत पर टपकेंगी बूँदे ,रात भर रुक कर
कोई है जो आमादा कुछ सुनाने को है ।

याद आएगी अपने साथ कई याद लिए
इक घनेरी-सी घटा टूटकर छाने को है ।

नींद को नींद कहाँ आएगी आज रात
सिलसिला बेवजह जागने जगाने को है ।

मैंने जो कुछ भी कहा शायरी नहीं शायद
बात बस ख़ुद से बोलने-बतियाने को है ।

राज़ खुलते हैं बारिश में पर्त दर पर्त
नुमायाँ होता है वह भी जो छिपाने को है ।