भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो आना चाहती है-2 / अनिल पुष्कर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:53, 1 सितम्बर 2015 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उसने फिर, फिर लिखा
अपनी बदली हुई ज़बान में

इस बार
वो आना चाहती है पूरी शिद्दत से
और तब
जब हमारे मीलों फैले दरख़्तों को एक नई ज़मीन मिले
और हम कुछ न बोलें
जब हमारी बस्तियों को नई शक़्ल मिले
और हमें मंज़ूर हो
जब हमारे बचपन की ख़ूबसूरत स्मृतियाँ गहरी नींद और
मीठे सपने लें, एक नई पैमाइश हो
हम नई सुबह की किरणें देखें
ख़ामोशी से पलकें मून्दे हम मन्द-मन्द मुस्काएँ ।