भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टोपी का गीत / रमेश तैलंग

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:19, 16 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह=मेरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गोल-गोल गुल्ली-गुल्ली,
फूलदार फुल्ल-फुल्ली,
आ हा! नई टोपी लाल
राजा भैया की।

पहले तो मुइयाँ
धुलाएगा भैया,
फिर टोपी सिर पर
लगाएगा भैया,
जा-जा के सबको
दिखाएगा भैया,
टोपी दिखेगी कमाल
राजा भैया की।

टोपी के फुँदने
हाँ, जब-जब हिलेंगे,
भैया के मनवा के
फुलवा खिलेंगे,
नखरीले पउऊाँ
न सीधे पडे़ंगे,
बदलेगी पल-पल में चाल
राजा भैया की।