भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गाँव का बचपन / रमेश तैलंग

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:20, 16 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह=मेरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गाँव से आकर भी न भूलीं
हमको अपने गाँव की गलियाँ।
खेत के ऊँचे-ऊँचे गन्ने
नन्ही-नन्ही मटर की फलियाँ।

पोखर का वो गँदला पानी,
नानी की कोठरी पुरानी,
मिट्टी-धूल में सनकर आना,
धमा-चौकड़ी खूब मचाना,
छुप-छुपकर पेड़ों पर चढ़ना,
और तोड़ना कच्ची अमियाँ।

कडुवी वो दातुनें नीम की,
खड़-खड़ गाड़ी रामदीन की,
बंबे पर जा खूब नहाना,
साथ बैठकर सबके खाना,
सुबह-शाम आरती-प्रसाद में
पाना मिसरी की दो डलियाँ।