भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

संग्रहालय में सिद्धार्थ / ब्रजेश कृष्ण

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:45, 17 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रजेश कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह=जो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किसी ने नहीं देखा था वह बूढ़ा
किसी ने नहीं देखा वह रोगी
सभी ने ढोये शव अपने कंधों पर
पर किसी ने नहीं देखा वह शव
जिसे देखा था तुमने

संग्रहालय में कै़द
मस्तकहीन तुम्हारी प्रतिमा के पीछे
खड़े बच्चे ने टिकाया
अपना सिर तुम्हारे कंधे पर

क्षण भर में जैसे बिजली की कौंध!

सभी ने देखा तुम्हारे देखने को
वही शव!
वही रोगी!!
वही बूढ़ा!!!