भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इस उमस में टूटकर बरसात, जैसे तुम यहीं हो / ध्रुव गुप्त

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:43, 2 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ध्रुव गुप्त |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस उमस में टूटकर बरसात, जैसे तुम यहीं हो
इस क़दर उजली है मेरी रात जैसे तुम यहीं हो

आज तेरी याद ना आई तो कुछ टूटा है अन्दर
तेरी जानिब उठ गए हैं हाथ, जैसे तुम यहीं हो

आजकल तन्हाइयों से डर नहीं लगता है हमको
ख़ुद से कहते हैं हमारी बात, जैसे तुम यहीं हो

इस तरह रोते हैं ज्यों हाथों में दामन है तुम्हारा
इस तरह हंस देते हैं बेबात, जैसे तुम यहीं हो

मुद्दतें गुज़रीं कोई गुज़रा न दिल के रह्गुज़र से
आज गीले हैं बहुत जज़्बात, जैसे तुम यहीं हो

अब कोई शिकवा रहा ना है कोई उम्मीद बाकी
चल रहे हैं ज़िन्दगी के साथ, जैसे तुम यहीं हो