भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

करम ख़ुदा का है सब पर / देवी नागरानी

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:31, 18 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |संग्रह=चराग़े-दिल / देवी नांगरानी }} [[Category...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये सायबां है जहां, मुझको सर छुपाने दो

करम ख़ुदा का है सब पर, वो आज़माने दो.


जो दिल के तार न छेड़े थे हमने बरसों से

उन्हें तो आज अभी छेड़ कर बजाने दो.


ख़फा न तुम हो किसी से भी देखकर कांटे

कि फूल कहता है जो कुछ, उसे बताने दो.


कभी तो दर्द भुलाकर भी मुस्कराओ तुम

न दर्द के वो पुराने कभी बहाने दो.


ख़फ़ा हुई है खुशी इस क़दर भी क्यों हमसे

ग़मों का जश् ने-मुबारक हमें मनाने दो.


उदासियों को छुपाओ न दिल में तुम ‘देवी’

कभी लबों को भी कुछ देर मुस्कराने दो.