भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इस दौर में जीना कोई आसान नहीं है / अनिरुद्ध सिन्हा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:44, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध सिन्हा |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस दौर में जीना कोई आसान नहीं है
है कौन वो जो आज परेशान नहीं है

ये जीत कभी हार में तब्दील भी होगी
कोई भी यहाँ वक़्त का सुल्तान नहीं है

उस बात को कहने की मनाही है सदन में
जिस बात में उनका कोई गुणगान नहीं है

जिस राह में क़दमों के निशां छोड़ चुके हम
वो राह अँधेरों में भी सुनसान नहीं है

उसको भी मेरी फिक्र रहा करती है हरदम
लगता है मेरे ग़म से वो अंजान नहीं है