भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपनी आंखों को चार कर लेना / अभिषेक कुमार अम्बर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

1.
अपनी आंखों को चार कर लेना,
कितना मुश्किल है प्यार कर लेना।
एक दिन लौटकर मैं आऊंगा,
हो सके इंतजार कर लेना।
 
2.
फिर तेरी याद आ गई मुझको,
ख़्वाब कितने दिखा गई मुझको।
करके वादा सदा हंसाने का,
आज तू भी रुला गई मुझको।