भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कि जिनके लिए हम जिए जा रहे हैं / मृदुला झा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:30, 4 मई 2019 का अवतरण (Rahul Shivay ने कि जिनके लिए हम जिए जा रहे हैंए / मृदुला झा पृष्ठ [[कि जिनके लिए हम जिए जा रहे हैं / मृदुला झ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वही मुझको रुसवा किए जा रहे हैं।

न जाने मुहब्बत का अंजाम क्या हो,
ज़हर जिनकी खातिर पिए जा रहे है।

मैं करता हूँ शिकवा न कोई शिकायत,
वो तोहमत पे तोहमत दिए जा रहे है।

यूँ कहने को दिल में बहुत कुछ है लेकिन,
हम अपने लबों को सिये जा रहे हैं।

‘निगहबान’ बनकर वो सारे जहाँ के,
‘मृदुल’ दर्दो-गम भी पिए जा रहे हैं।