भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेम की इक नदी के लिए / सोनरूपा विशाल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:36, 21 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सोनरूपा विशाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नेह का इक समंदर रचा प्रेम की इक नदी के लिए ।

शून्य होने की चाहत लिए गुनगुनी गुनगुनाहट लिए
थे नयन याचकी याचकी मांगलिक झिलमिलाहट लिए

जो रची थी विधाता ने ख़ुद एक नेकी बदी के लिए ।
नेह का एक समंदर रचा प्रेम की इक नदी के लिए।

सत्य स्वीकृत तो होना ही था दो को इक में बिलोना ही था
था विलय जल का जल में ही जब तब ये खोना भी पाना ही था

एक लम्हे में जी ली गयी एक पूरी सदी के लिए ।
नेह का इक समंदर रचा प्रेम की इक नदी के लिए।