भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं तुम्हारी ही कृपा से... / शिवकुमार 'बिलगरामी'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:56, 22 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवकुमार 'बिलगरामी' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं तुम्हारी ही कृपा से नित्य निर्मल हो रहा हूँ ।
मैं तुम्हारा नेह पाकर और उज्ज्वल हो रहा हूँ ।

भाव सुन्दर और कोमल
जग रहे हैं इस हृदय में,
सद्-विचारों के पखेरू
उड़ रहे हैं मन-निलय में,

मैं तुम्हारी इस दया से भाव विह्वल हो रहा हूँ ।
मैं तुम्हारा पाकर और उज्ज्वल हो रहा हूँ ।

प्रेम की इक दृष्टि से मैं
तृप्त होता जा रहा हूँ,
एक पल के साथ से मैं
सुख युगों का पा रहा हूँ,

मैं तुम्हारी पाद-रज से नित्य निश्छल हो रहा हूँ ।
मैं तुम्हारा नेह पाकर और उज्ज्वल हो रहा हूँ ।

भेद के जो बन्ध थे वो
टूटते ही जा रहे हैं,
और भी अवरोध थे जो
वो किनारा पा रहे हैं,

मैं नदी-सा बह रहा हूँ, नित्य कल-कल हो रहा हूँ ।
मैं तुम्हारा नेह पाकर और उज्ज्वल हो रहा हूँ ।

शक्तियाँ कितनी अलौकिक
जग रही तन में निरन्तर,
पुष्प कितने खिल रहे हैं
दिव्य चेतन मन-पटल पर,

मैं निरन्तर 'ऊँ' का स्वर मन्त्र का बल हो रहा हूँ ।
मैं तुम्हारा नेह पाकर और उज्ज्वल हो रहा हूँ ।