भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बीते लम्हें / मनीष मूंदड़ा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:21, 20 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीष मूंदड़ा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो आकर लगते हैं सीने से
बीते लम्हें
जाएँ तो जाएँ कहाँ
वो आकर रुकते हैं
आँखों के दामन में
बीते लम्हें
अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
सिसकियाँ भरते हैं
मेरी आगोश में
वो बीते लम्हें
अनसुलझे से ख़्वाबों में लिपट कर
कुछ इंतजार में हैं अभी भी
कि शायद उन्हें कोई आयाम मिलें
उन्हें कहाँ मालूम
बीत चुका है उनका वक़्त
बस अब बन्दी बने से फिरते हैं
अपनी ख़ुद की दहलीज तक।