भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गायक से / गोपीकृष्ण 'गोपेश'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:05, 17 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोपीकृष्ण 'गोपेश' |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गायक, तू गाता जाता है !

तेरे स्वर-स्वर में पीड़ा है,
तेरे नयनों में है पानी,
दिल में कोई आग पुरानी,
बतला गायक — तू गाता या
आग-लगी को सुलगाता है !
गायक, तू गाता जाता है !!

बादल आए, बादल छाए,
बादल तड़पे, बादल बरसे,
छूट गया मेरा दिल कर से,
मेरा मानव मेरे सम्मुख ही —
गिरता, ठोकर खाता है !
गायक, तू गाता जाता है !!

मेरी पीड़ा तेरी पीड़ा
में है केवल इतना अन्तर —
तेरे आंसू है वीणा पर,
मेरा रोदन पत्थर बनकर
पत्थर ही से टकराता है !
गायक, तू गाता जाता है !!